Welcome



सुस्वागतम, यह वेबसाइट प्रभु शिवजी की भक्ति, हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए बनाई गयी है। आप सभी आदरणीय शिव भक्तों से आग्रह है की भारतीय संस्कृति एवं शिव भक्ति मिशन से जुड़े।

इस मिशन में वृहद् हिन्दू समाज के सहयोग से एक भव्य हिन्दू शिव मंदिर (शिवालय) का निर्माण किया जायेगा।

आप भी भारतीय सनातन हिन्दू धर्म और संस्कृति को सीखें। अपने बच्चों और घर परिवार के अन्य सदस्यों को भी सिखाएं। और विश्व का सबसे भव्य हिन्दू शिव मंदिरकला संग्रहालय, छोटे-बड़े, हज़ारो और लाखों, शिवलिंग मूर्तियों का संग्रहालय बनाने में सहयोग करें।

प्रभु शिवजी का हाथ पकड़िये और अपनी श्रद्धा और क्षमता अनुसार सहयोग कीजिये। अधिक जानकारी के लिए ऊपर उपलब्ध पेज पर क्लिक करें या हमसे संपर्क करें।




भगवान शिव कभी हमारा हाथ नहीं छोड़ते , हम ही कभी कभी उनका हाथ छोड़ देते हैं। 


To Know more.

Please click "Details" Page for complete details, "Plan" for various drawings and 3d visualizations, "Inspiration" page for the people inspired us, "Associates" page for the people and organizations supporting this movement, "Shivling" page to purchase and donate a shivling, "financial" page to donate financially and "contact" page to contact us for more information.