Vision



शिव भक्ति मिशन का प्रथम चरण (लघु अवधि) का विज़न, एक हरे भरे, फल फूलों के पेड़ो से युक्त उद्यान, शिव उपवन संग्रहालय की स्थापना करना है, जिसमे प्रभु शिवजी से संबंधित शिवलिंग मूर्तियों और अन्य कलाओं का संग्रह होगा।

दीर्घ अवधि का विज़न एक बहु उद्देश्यीय सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र की स्थापना करना है। जिसका सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा एक बड़ा हिन्दू मंदिर का निर्माण करना है। जो मुख्य रूप से देवो के देव महादेव शिवजी को समर्पित होगा।  जिसमे हज़ारो और लाखों शिवलिंग और अन्य मूर्तियों की स्थापना की जाए।

दीर्घ अवधि में यह ना सिर्फ एक धार्मिक स्थल होगा बल्कि भारत और विश्व भर से आने वाले पर्यटकों के लिए अतुलनीय शक्ति और आस्था का केंद्र भी होगा। यहाँ आकर वे शांति, सुख, कृतज्ञता और आनंद से भर जाएंगे।

हमें पूर्ण विश्वास है कि दीर्घ अवधि में साल भर में लाखों शिवभक्त दुनिया के हर कोने से हज़ारो और लाखों शिवलिंग मूर्तियों के दर्शन करने आएंगे।

Popular posts from this blog

Welcome