Concept
सरलतम शब्दों में इस संकल्पना को इस प्रकार बता सकते है की हम विश्व में सबसे ज्यादा शिवलिंग मूर्तियों वाला एक हिन्दू मंदिर (शिवालय) बनाना चाहते हैं। जहाँ पर छोटे-बड़े, हज़ारो-लाखों विभिन्न प्रकार के शिवलिंग स्थापित होंगे। जिसमे एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग और अन्य अद्भुत शिव मंदिर के शिव लिंग भी होंगे। साथ ही इस बड़े हिन्दू शिव मंदिर के निर्माण के समय भी इसकी नींव में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की पवित्र मिट्टी भी डाली जाएगी।
विस्तृत रूप से समझे तो इस हिन्दू मंदिर का वृहद् उदेश्य शिवजी की भक्ति और शक्ति, कला और कारीगरी एवं हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के वृहद् संग्रहालय से आगे बढ़कर सामाजिक भलाई के कार्य करना भी है।
सर्वोत्तम रूप से देखे तो समस्त शिवलिंगो का निर्माण मूर्तिकला के कारीगर करते है जो की धीरे धीरे विलुप्त हो रही है मशीने मूर्ती कारीगरों का रोज़गार छीन रही है , इस हिन्दू मंदिर में स्थापित होने वाली छोटी या बड़ी मूर्ति पूर्णतः हाथ की कलाकारी द्वारा इन्ही कारीगरों द्वारा बनाई जा रही है। हर शिवलिंग की मूर्ति पहले दिन से ही एक गरीब के घर खाने की व्यवस्था करती है। साथ ही पूर्ण मंदिर के निर्माण में हज़ारो कारीगरों और मजदूरों को सालों तक भोजन और उनके बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराएगा।
अलौकिक रूप से देखे तो शिवजी के शिवलिंग की एक मूर्ति जहाँ स्थापित होती है वहीं अनंत ऊर्जा और शक्ति का स्त्रोत होती है , अब आप कल्पना कीजिये की एक स्थान पर जब हज़ारो, लाखों सहृदय शिवभक्तों के प्रेम से भरी शिवलिंग मूर्तियां कितनी अलौकिक शक्ति और ऊर्जा की स्त्रोत होंगी। साथ ही समस्त 12 कृपालु ज्योतिर्लिंगों की एक जगह स्थापना इस हिन्दू मंदिर को विश्व कल्याण के अद्भुत केन्द्रो में स्थान दिलाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है की यह मानव के सुखो की रक्षा और दुखों के हरण में यह हिन्दू मंदिर अपना अद्भुत योगदान देगा।
सर्वोत्तम रूप से देखे तो समस्त शिवलिंगो का निर्माण मूर्तिकला के कारीगर करते है जो की धीरे धीरे विलुप्त हो रही है मशीने मूर्ती कारीगरों का रोज़गार छीन रही है , इस हिन्दू मंदिर में स्थापित होने वाली छोटी या बड़ी मूर्ति पूर्णतः हाथ की कलाकारी द्वारा इन्ही कारीगरों द्वारा बनाई जा रही है। हर शिवलिंग की मूर्ति पहले दिन से ही एक गरीब के घर खाने की व्यवस्था करती है। साथ ही पूर्ण मंदिर के निर्माण में हज़ारो कारीगरों और मजदूरों को सालों तक भोजन और उनके बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराएगा।
अलौकिक रूप से देखे तो शिवजी के शिवलिंग की एक मूर्ति जहाँ स्थापित होती है वहीं अनंत ऊर्जा और शक्ति का स्त्रोत होती है , अब आप कल्पना कीजिये की एक स्थान पर जब हज़ारो, लाखों सहृदय शिवभक्तों के प्रेम से भरी शिवलिंग मूर्तियां कितनी अलौकिक शक्ति और ऊर्जा की स्त्रोत होंगी। साथ ही समस्त 12 कृपालु ज्योतिर्लिंगों की एक जगह स्थापना इस हिन्दू मंदिर को विश्व कल्याण के अद्भुत केन्द्रो में स्थान दिलाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है की यह मानव के सुखो की रक्षा और दुखों के हरण में यह हिन्दू मंदिर अपना अद्भुत योगदान देगा।
In Simplest Form The Concept is, we wish to build a Shiva Temple (Shivalaya) with Thousands and Millions of Shivling Statues at one place.
In details, The temple will have other helpful socially beneficial features as well.
We have conceptualize a Amphitheater with sound and light show on God Shiva.
Also there will be Medical facility to support Cerebral Palsy Children.
There will be hostel where people from around the world can stay when they are here for learning yoga and meditation.
There is a Gurukul to train 10,000 woman on social entrepreneurship, they will be trained to manufacture sanitary pads, which works two ways, it gives them lively hood and also improves the healthcare of woman in Rajasthan, India. Besides sanitary pads, they can be trained on soft skills and employable skills.
There will be an Art and Craft Museum dedicated to God Shiva.
The Project is designed to complete in various phases or stages.
In phase 0, A shiva upavan will be build where the donated shivling statues will be presented and stored.
In phase 1, A massive Shiva Temple (Shivalaya) will be built.
To know all the concept and phases in detail, Please click here..